Red Wine Health Benefits | रेड वाइन दवा से कम नहीं | Boldsky

2017-11-15 427

Red wine is good for health and skin both. The antioxidants in red wine can increase the levels of good cholesterol. The main components of red wine is resveratrol, which provides strength to the body against diseases. According to many researches, it is found that drinking a glass of red wine daily can help in the prevention of diseases in many ways. Watch video to know more about the health benefits of drinking red wine.

आप शराब का सेवन करते हो या फिर न करते हो, लेकिन आपने रेड वाइन का नाम तो सुना ही होगा। रेड वाइन पीना सेहत के लिएअच्‍छा रहता है, क्योंकि रेड वाइन का एक मुख्य घटक रेस्वेराट्रोल है जो बीमारियों के खिलाफ शरीर को मजबूती प्रदान करता है। कई रिसर्च के अनुसार पता चला है कि प्रतिदिन एक-दो गिलास रेड वाइन पीने कई तरह बिमारियों की रोकथाम में मदद मिलती है । इसे नशा समझ कर नहीं बल्कि दवा समझ कर ही पीना चाहिये। आइए जानते रेड वाइन से क्या फायदे है..